डमटाल पुलिस थाना में कंबल का फंदा बनाकर लटक गया चिट्टे के साथ पकड़ा युवक
मामले की जांच करने के लिए एसपी विमुक्त रंजन पहुंच रहे है मौके पर
चिट्टे के साथ गुरुवार को पकड़े गए युवक आकाश उर्फ कैश ने शुक्रवार सुबह पुलिस थाना में आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आकाश के शव को नूरपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन मौके पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह युवक ने जेल के भीतर कंबल से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच वे स्वयं कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार भदरोया में पुलिस ने चैकिंग के दौरान जमवाल रेस्टोरेंट से के पास से 32.8 ग्राम चिट्टे के साथ आकाश कुमार उर्फ कैश पुत्र जोगिंदर पाल निवासी भदरोया तहसील इंदौरा को गिरफ्तार किया था। पुलिस आरोपी को पकड़कर डमटाल थाने लाई थी और उसे दो दिन के रिमांड पर रखा गया था। जिसके बाद उसने शुक्रवार सुबह कंबल से जेल के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। सुबह जेल कर्मियों ने उसे मृत पाया।आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। एसपी कांगड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक पहले भी चिट्टे के साथ पकड़ा गया था