अंर्तराष्ट्रीय रेणुका मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार इंडियन आईडल कृतिका तंवर ने खूब समा बांधा इसके अलावा हरियाणा के प्रसिद्ध हास्य कलाकार अरुण जैमिनी और इंडियन आइडल कुमार साहिल ने अपनी प्रस्तुति दी।
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने किया। विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर जहां सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया वहीं मेले में मौजूद लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्टार कलाकार इंडियन आईडल फेम कृतिका तंवर ने लोगों का खूब मनोरंजन किया हालांकि मौसम खराब था बावजूद इसके लोग तंवर की प्रस्तुति पर खूब झूमे। इस सांस्कृतिक संध्या में विशेष तौर पर आमंत्रित (पटियाला)एनजेडसीसी के कलाकारों समेत चंबा के सांस्कृतिक दल चम्बयाली ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर हिमाचली लोक नृत्य की छटा बिखेरी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और स्थानीय कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने भी पहाड़ी नाटी ऊपर ठुमके लगाए।