नाहन मेडिकल काॅलेज ने सैन्य क्षेत्र में मनाया रक्तदान पखवाड़ा
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के तहत नाहन के डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज की ओर से सैन्य क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में फस्र्ट पैरा व अन्य स्पेशल फोर्स के जवानों ने रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ निशी जसवाल ने बताया कि पूरे देेेेश में 1 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाडा मनाया जा रहा है और उसी कड़ी में इस रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस रक्तदान शिविर में सेना के जवानों ने 50 यूनिट रक्तदान किया।