काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा की तहसील नूरपूर मे यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम ने स्थानीय रेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में 22 तारीख को आयोजित होने वाली मेराथन दौड़ के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।इस बैठक में युवाओं को नशे से कैसे दूर रखा जाये व नशे के कारोवारियों पर कैसे नकेल कसी जाये आदि विषयो पर गहन विचार किया गया। यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम के सदस्य रवि मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नूरपुर और आसपास के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्या कदम उठाये जाये ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे के इस गर्त में न जाये के लिए किया गया । उन्होंने बताया कि 22 तारीख को जो मेराथन दौड़ आयोजित की जा रही है उसका भी मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना है। इस मेराथन दौड़ में लगभग 500 के करीव युवा भाग ले रहे है । उन्होंने बताया की एस पी काँगड़ा विमुक्त रंजन मुख्यातिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।तथा डीएसपी नूरपूर , एसडीएम नूरपूर, तथा विधायक नूरपूर विशेष रुप मे शामिल रहेंगे