जोनल अस्पताल मंडी से अब मालवाहक वाहनों में शव नहीं ढोने होंगे। जोनल अस्पताल मंडी को शव वाहन मिल गया है, जिससे आसानी से शवों को शिफ्ट किया जा सकेगा। यह वाहन अवनेंद्र सिंह की ओर से दान किया गया है, जिसमें शव ले जाने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। बता दें कि जोनल अस्पताल मंडी में शव वाहन के अभाव के चलते परिजनों को शवों को मालवाहक वाहनों में ले जाने पड़ते थे। जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अवनेंद्र सिंह ने सभी प्रकार की औपचारिकताओं के बाद डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की मौजूदगी में यह वाहन अस्पताल प्रबंधन को सौंपा। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शव वाहन दान देने पर अवनेंद्र सिंह का आभार जताया। इस मौके पर सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चैहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश और जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डा. नरेश सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।