राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद आज देश भर में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर अपना गुब्बार निकाला। सीएम सीटी मंडी में भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर कांग्रेस को जमकर कोसते हुए नजर आए। मंडी में आयोजित धरना प्रदर्शन में द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर लगाए गए राफेद सौदे को लेकर झूठे आरोपों को सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बार खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेसी नेताओं को सबक लेना चाहिए और भविष्य में बीना तथ्यों के झूठे आरोप लगाने की प्रवृति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार रहते जिन नेताओं ने घोटाले किए थे वह आज जेलों में बंद हैं और जल्द ही कुछ और बड़े नेता भी सलाखों के पीछे जाने वाले हैं।