मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन 8:45 पर दमकल विभाग नालागढ़ को सूचना मिली की अम्बाला गांव में दौलत राम के मकान में आग लग गई है जिस पर दमकल विभाग नालागढ़ की टीम मौके पर रवाना हो गई मौके पर जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया आग घर में रखे गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी घर में रखा फ्रीज वाशिंग मशीन वह किचन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया पुष्टि करते हुए दमकल कर्मी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें 8:45 पर सूचना मिली सूचना मिलते ही एक टर्नआउट लेकर दमकल कर्मी मौके पर रवाना हो गए आग पर पूर्णता काबू पा लिया गया है प्रारंभिक जांच में मालूम पड़ा की आग गैस सिलेंडर के लीकेज के कारण लगी है आगजनी से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर किचन में रखा तकरीबन सारा सामान जलकर राख हो गया है आगजनी से लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है और साथ लगती 20 लाख तक की संपत्ति को बचाया गया है