बैजनाथ व इसके आसपास इलाके में कल से लाइट, कैमरा व एक्शन देखने को मिलेगा।
मुंबई की राजवंश फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर भोले बाबा व आसपास के मंदिरों के इतिहास को लेकर बने गीत की एलबम की शूटिंग का आज विधिवत मुहर्त किया गया। अगले 2- 3 तक इस गीत की शूटिंग बैजनाथ व इस के आसपास क्षेत्रों में की जाएगी। मुंबई की कंपनी राजवंश फिल्म्स प्रोडक्शन के एमडी अंशुल धीमान ने बताया कि बैजनाथ गायक कलाकार मिनी गुरदास मान के नाम से मशहूर गायक बब्बी मान के गाने को लेकर एल्बम तैयार करने के लिए उनकी टीम मुंबई से बैजनाथ पहुंच चुकी है। आज हमने शिव मंदिर मैं पूजा अर्चना करने के बाद शूटिंग का शुभ मुहूर्त किया गया तथा अगले दो-तीन दिनों में ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ, मुकुट नाथ मंदिर संसाल, अवाई नाग मंदिर, शीतला माता मंदिर व महाकाल मंदिर मैं इस गीत को फिल्माया जाएगा तथा अपने कैमरे में कैद करके बढ़िया एल्बम तैयार की जाएगी।