काँगड़ा: मंगलवार को करीब रात साढ़े दस जिला कांगड़ा के फतेहपुर थाना के सीमांत क्षेत्र पंजाब के जिला होशियारपुर के तलबाडा, के तलबाडा डेम रोड़ पर शराब के ठेके पर छे हथियार बंद युवको ने नकदी औऱ कीमती शराब की बोतले लूट कर फरार हो गए है जानकरी के अनुसार करीब साढ़े दस बज़े बिना नंबर प्लेट सफेद कार मे सवार होकर पांच युवक ठेके पर आये औऱ सेलस मेन को हथियार दिखा कार गल्ले मे पड़ी करीब चार हजार की नकदी औऱ कीमती शराब की बोतले ले कर फरार हो गए जिनकी सी सी टी वी फुटेज केमरे मे रिकॉर्ड हो गयी है इस वारदात के आधा घंटा बाद ब्लॉक तलवाड़ा के गाँव कमाही देवी मे इन हथियार बंद युवको ने सेलस मेन बलबीर सिँह निवासी गाँव भवनोर को बंदी बना कर ठेके के गल्ले मे पड़ी करीब एक लाख की नकदी औऱ 12 शराब की बोतले ले कर फरार हो गए है औऱ जाते जाते सेलस मेनो का मोबाइल भी छीन कर साथ ले गए ।गौरतलब है की तलवाड़ा के जिस ठेके पर लूट की वारदात हुयी है उस से मात्र कुछ दूरी दौलतपुर चौक पर पुलिस का पक्का नाका लगा रहता है औऱ ऐसे मे रात साढ़े नो बजे लूट होना तलवाड़ा के लोगो के लिए चिंता का विषय है जो पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रशन चिन्ह लगा रही है । वहीँ मौके पर थाना तलवाड़ा प्रभारी सुरजीत सिँह औऱ डी एस पी दसूहा अनिल भनोट ने मौके पर पंहुच कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।इस सबंध मे जानकरी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई ओम प्रकाश ने बताया की सी सी टी वी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की ज़ा रही है औऱ इस सबंध मे अज्ञात युवको के खिलाफ आई पी सी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
फ़ोटो _सी सी टी वी फुटेज मे लूट करते हथियार बंद युवक औऱ टूटे गल्ले को देखते तलवाड़ा थाना प्रभारी सुरजीत सिँह।