शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से रुक रुक कर वर्षा हो रही है,लेकिन आने वाले दो दिन लोगों वर्षा के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 17 व 18 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश इलांकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। अगर मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों भारी से भारी बारिश होने की संभावना है,इसके लिए विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में गत दो दिनों से बारिश हो रही है।पिछले 24 घण्टों में प्रदेश के मंडी ,बिलासपुर तथा सिरमौर जिला में सबसे अधिक बारिश हुई है। बिलासपुर में गत 24 घण्टों में सबसे अधिक 115मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में प्रदेश के ऊंचाई व मैदानी इलाकों में 120 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस बाबत विभाग द्वारा रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पर्यटक व स्थानीय लोग आने वाले दो दिनों में नदी नालों के समीप न जाएं,क्योंकि भारी वर्षा के चलते नदी नाले के उफान पर रहने की संभावना है।उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में नदी व नालों में जलस्तर में बढ़ोतरी होगी।वहीं उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते विज़िबिलिटी भी कम रहने की संभावना है लोग सम्भल कर वाहन चलाएं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त के बाद लोगों को वर्षा से थोड़ी राहत मिलेगी।19 से 23 अगस्त तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।