हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्वेस्टर मीट में दिए समबोधन में प्रदेश को मात्र झुनझुना थमा कर चले गए जिससे प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और निराशा हुई है।कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपए की फ़िज़ूलख़र्ची करके प्रदेश को और कर्ज में डुबोया गया है।
उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही ये शंका जाहिर कर रही थी कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर घालमेल हो रहा है जबकि हकीकत में इसमें कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि बेहतर होता प्रधानमंत्री हिमाचल के लिए औद्योगिक क्षेत्र में विशेष रोयायतें देते जिससे निवेशक यहां आने के लिए आगे आते लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाषण की चाशनी से मात्र सपने बेच कर चले गए और प्रदेश के साथ छलावा किया।उन्होंने कहा कि इससे पहले के दौरों में भी मोदी कांगड़ा के मदरे आदि की बात करके जनता को छल कर चले गए थे और इस बार भी यही हुआ।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता को मोदी के हिमाचल आगमन से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इस छलावे पर जनता को जागरूक करेगी और पर्दाफ़ाश करेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश के साथ साथ इन्वेस्टर से भी धोखा कर रही है।