हमीरपुर के अणु स्थित सिथेटिक ट्रेक में पांचवीं राज्य स्तरीय सीनियर एवं जूनियर पैरा एथलेक्टिस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के दस जिलों के करीब 150 खिलाडियों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर हाई , लांग जंप, डिसकस थ्रेा, चैस शाटपुट इत्यादि खेलों में अक्षम बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाडियों को मुख्यातिथि पैरा एसोएिशसन के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने इनाम देकर भी पुरस्कृत किया।
सिरमौर से आए हुए अक्षम खिलाडी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आंखों से अक्षम होने के बावजूद भी एथलेक्टिस में भाग लिया है और बढिया प्रदर्शन किया है। उन्हेांने बताया कि अपनी अक्षमता को समाज के बीच में चुनौती बनाया है जिसके चलते ही आज अर्तराष्ट्रीय खिलाडी बन गया हूं। उन्होंने बताया कि अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पांच रजत और तीन कांस्य पदक दिलाए है। वहीं उन्होंने बताया कि समाज सेवा में काम करते हुए दो किडनी मरीजों को सहित हिमाचल में पांच लोगों को आर्थिक मदद कर नौ लाख रूपये दिलवाए है