जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा स्काउट मास्टर व प्रभारी देवदार ईको क्लब अंकुश ठाकुर की अगुवाई में भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्य निरंतर प्रयासरत रह कर स्वच्छ जल व सदस्यों चमन लाल, सेत राम, नरेंद्र कुमार, चमन लाल, चंद्रमणी, तेजेन्द्र, पुनीत, चमन ने जल संरक्षण हेतू प्राकृतिक जल स्रोतों पानी की दो बावड़ीयों व पशुओं के पीने के पानी की खुरली को साफ़ किया। इस तरह इस बावड़ी के जल को एक ओर जहां श्री मूल मांहूनाग (खून) की पूजा अर्चना के लिए प्रतिदिन पूजारी श्री हेम चंद जी द्वारा ले जाया जाता है वहीं दूसरी ओर लगभग छ: से आठ सौ के करीब लोग इसके जल को पीने के लिए प्रयोग में लाते हैं व पशुओं के पीने के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहे हैं प्रभारी अंकुश ठाकुर तथा टीम भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्य जो कई सालों से इन बावड़ीयों की नियमित सफाई कर रहे हैं । करसोग से धर्मवीर गौतम।