चम्बा: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने कहा कि सुरक्षित यात्रा वर्तमान समय में एक गंभीर चुनौती है। सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मोटर वाहन चालक सड़क का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहे। ओंकार सिंह वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंचे वाहन चालकों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क पर वाहन चलाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अत: सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आवश्यक है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। आरटीओ ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा राम प्रकाश, वाहन निरीक्षक जसबीर सिंह सहित विभागीय कर्मचारी व भारी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।