बिलासपुर :एनएच शिमला धर्मशाला सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए सरकार तथा प्रसाशन गहरी नींद सोया हुआ है सडक की खस्ता हालत नमहोल राजघाट से लेकर जुखाला तक इतनी खराब हो गई है कि ये पता नही चल पाता है किसडक में खड़ा है या खड़े मैं सड़क है खड़ो की बजह से काफी दुर्घटना हो चुकी है फिर भी इस ओर सरकार कोई भी ध्यान नही दे रही है
इस मामले पर जब नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से बातचीत की गई तो उन्होंने निदा व्यतित करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका दे देते है जिनसे बाद मैं सड़क की हालत को पूछा तक नही जाता जी हां हम बात कर रहे शिमला धर्मशाला सड़क मार्ग की जिसकी हालत काफी दयनीय बनी हुई है और सड़कों पर दो दो फीट के खड़े पड़े हुए है हाल ही 3 से 4 महीने पहले ही इस सड़क मार्ग की टायरिंग व रिपेयर किया गया था लेकिन इतने समय के अंतराल में ही सड़क की खस्ता हालत हो गईं है एनएच शिमला धर्मशाला तथा मनाली के लिए भी हजारों यात्री इस सड़क मार्ग से रोजाना गुजरते है और उन्हें भी सड़क कि खस्ता हालात देख कर काफा परेशान होना पड़ता है उन्होंने सरकार पर आरोप लगायाा की मुख्यमंत्री के पास खुद ये विभाग है फिर भी कोई कारवाई तक नही हो रही है और न ही सड़क मार्ग को ठीक करने के बारे मे सोचा जा रहा है जिसकि उन्होंने निदा की है