हिमाचल के 27वे राज्यपाल बने बंडारू दत्तात्रेय ।
राजभवन में जस्टिस धर्म चंद चौधरी ने दिलवाई पद एवं गोपनीयता की शपथ।
शिमला:बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश के 27वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। उच्च न्यायलय के मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी ने उनको पद एवम गोपनीयता की शपथ शपथ दिलाई।बंडारू दत्तात्रेय कलराज मिश्र के स्थान पर हिमाचल के राज्यपाल बने है।कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है। उनकी जगह बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल के राज्यपाल बनाया गया है।
22 जुलाई 2019 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने कलराज मिश्र का लगभग डेढ़ माह तक हिमाचल के राज्यपाल बने रहने के बाद उनका तबादला राजस्थान हो गया। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सहित उनके कई मंत्रिमंडल सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा प्रेम कुमार धूमल मौजूद रहे।
बंडारू दत्तात्रेय का जन्म 12 जून1947 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ। 72 वर्षीय दत्तात्रेय सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10वीं, 12वीं, 13वीं लोकसभा (1991-2004) और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के केंद्रीय मंत्री के लिए संसद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद आंध्र प्रदेश से बीएससी की डिग्री ग्रहण की।
1965 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए थे। उन्होंने 1968 से 1989 तक आरएसएस प्रचारक के रूप में काम किया। वह लोक संघ समिति (जयप्रकाश नारायण आंदोलन) के संयुक्त सचिव थे। आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भेजा गया था। 1980 में बीजेपी में शामिल हो गए। 2014 में उन्हें सिकंदराबाद से 16 वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित किया गया। 2014 से 2017 तक वह केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम और रोजगार रहे।