सोलन: बददी में लाखों की धोखाधड़ी के मामला में तीन आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.10.2019 को जैन ट्रेडिंग कम्पनी साई रोड बददी जिला सोलन हि0प्र0 ने थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें किसी इंश्योरेंस एजैन्ट का फोन आया और बोला कि आपका 17,62,611 रुपये आया है जिस पर उसने धोखाधडी से उनको जीएसटी और सिक्योरिटी इत्यादि के नाम पर उनसे तकरीबन ₹12 लाख रुपए धोखे से अपने खाता में जमा करवा लिये। जिस पर बद्दी थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें (1) नुसाद पुत्र गरीबूदीन निवासी मलकोली जिला देवरिया उत्तर प्रदेश (2) संजय सिंह गंगवार पुत्र मोतीराम गंगवार निवासी पादपुरी तहसील विलासपुर जिला रामपूर उत्तर प्रदेश व (3) मान सिंह पुत्र शैतान सिंह गांव व ड़ा0 मौजपुर जिला अलबर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया की 9 अक्टूबर को बद्दी थाने में जैन ट्रेडिंग कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था जिस पर एसएचओ बद्दी लखबीर सिंह की टीम ने तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है आरोपियों का रिमांड हासिल कर उनसे आगामी पूछताछ की जाएगी.