अर्की हिमाचल के सुनहरे पर्दे पर अपना जलवा दिखाने की लालसा रखने वाले युवा प्रतिभाओ को हिमाचली व बॉलीवुड की फिल्मों व मुम्बई में नाम कमाने के लिए मौका देने हेतु हिमाचली फ़िल्म निर्माता,प्रोड्यूसर जगत गौतम गौतम एंटरटेनमेंट द्वारा पहल की जा रही जा रही है।पत्रकारों से रूबरू होते हुए जगत गौतम ने बताया कि आज युवाओ में सुनहरे पर्दे पर अपनी कला दिखाने का बहुत क्रेज है। जिनके चलते वह बिना ट्रैनिंग व पहचान के मायानगरी मुम्बई शहर की रंगीनियां देख कर भाग कर मुम्बई आ जाते है। लेकिन मुम्बई में इन भोले भाले युवाओ को कुछ दलाल कुछ प्रोड्यूसरों व निर्माताओ से अपनी पहचान बता फिल्मो या टीवी धारावाहिकों में काम दिलाने का आश्वाशन देकर उनकी अस्मत के साथ पैसो को भी लूट लेते है। जिसके बाद कुछ युवा तो घर को लौट आते है।परंतु ज्यादातर युवा कहर न जाकर गलत कार्यो एवम नशो की गिरफ्त में आकर अपना जीवन नष्ट कर देते है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य कार्य हिमाचली युवाओ को भटकने से बचने के लिए हिमाचल में एक एक्टिंग स्कूल के साथ हिमाचली लोकगाथाओं एवम गीतों का फिल्मांकन करना है।जिसमे फ़िल्म बनाने के हर क्षेत्र में केवल हिमाचली प्रतिभा ही कार्य करेगी एवम अच्छा कार्य कर वह अपने काम का लोहा मनवाएँगे।जगत गौतम ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई विषयों पर डाक्यूमेंट्री बनाई है जिनमे बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ जिसका विमोचन पूर्व राज्यपाल महामहिम देवव्रत शर्मा द्वारा किया गया था के अलावा बाडी धार यात्रा व अन्य डाक्यूमेंट्री बनाई है उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक गीत काला सूट फिल्माया गया है।